
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने गांजे समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों के संपर्क भी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत करीब 1 लाख रूपए है।
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में बृहष्पतिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक ई रिक्शा पर शक होने पर रोककर रिक्शा चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति की तलाशी ली तो उनके पास मौजूद अलग-अलग बैग में गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामदगी के आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सौरव उर्फ पुष्पा पुत्र राजू निवासी गांव थाना हिडोलाखाल टिहरी गढवाल व हर्षित गुप्ता पुत्र अरविन्द निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल पता बैरागी कैम्प घोडा पुलिस लाईन काँलोनी के पास कनखल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, एसआई चरण सिंह चौहान, हेडकांस्टेबल सतेन्द्र, सजीव राणा, कांस्टेबल सुनील चौहान, निर्मल शामिल रहे।











