रानीपुर कोतवाली में आयोजित किया गया थाना दिवस
थाना दिवस के मौके पर एसपी सिटी के साथ ही एएसपी सदर द्वारा पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर दिलाया न्याय

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार के समस्त थाना चौकियों में आने वाले पीड़ित जनमानस के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित कर एवं पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु बुधवार को रानीपुर कोतवाली में थाना दिवस आयोजित किया गया। जिसमें इस मौके पर हरिद्वार पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गौरेला एवं व सहायक पुलिस अधीक्षक सदर निशा यादव द्वारा कोतवाली में उपस्थित पीड़ितों की शिकायतों को सुना व तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ितों की शिकायतों का निस्तारण किया गया। पुलिस द्वारा हर संभव पीड़ितों की मदद किए जाने का भरोसा दिलाया। थाना दिवस के मौके पर उपस्थित फरियादियों की 06 शिकायतों को सुना गया जिनका मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, पुण्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।