हरिद्वार

जिले भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी में पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रों में बाबाओं के भेष में 44 बहुरूपियों को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में कड़े प्रयास किए जा रहे हैं वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में तीर्थ स्थलों में ऑपरेशन कालनेमी चलाए जा रहे हैं। जिसमें हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जिले भर में बाबाओं का भेष लिए हरिद्वार में घूमने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है जिसमें हरिद्वार के देहात क्षेत्रों के अलग अलग स्थानों से 44 बहुरूपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं हरिद्वार पुलिस कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से हरिद्वार में कुछ गलत किस्म के लोग साधु संतों का भेष धरकर तंत्र, मंत्र, जादू टोना व अन्य प्रकार से ढोंग कर आम जनता व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भ्रमित कर लूटने का काम कर रहे हैं। जिस पर हरिद्वार पुलिस ऐसे बाबाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए गहनता से जांच कर रही है। वहीं हरिद्वार पुलिस ने बताया कि ऐसे ढोंगी बाबाओं के कारण जो वास्तव में साधु सन्त हैं उनकी भी छवि धूमिल हो रही है। जिस पर हरिद्वार पुलिस गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस टीम ने देहात के अलग अलग स्थानों से 44 बहुरूपियों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने मौके पर सभी का सत्यापन किया और जिनके आवश्यक दस्तावेज व उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। उन्हें विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई गई। वहीं पुलिस कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली गंगनहर से 24 बाबा कोतवाली मंगलौर से 11 थाना कलियर क्षेत्र से 06 थाना खानपुर क्षेत्र से 01 थाना भगवानपुर क्षेत्र से 02 बाबाओं को हिरासत में लिया गया है। वहीं बताया गया कि यह कार्यवाही ऐसे ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध है जो तीर्थ नगरी हरिद्वार की मर्यादा को तार तार कर रहे हैं और हरिद्वार के सन्त समाज को भी गुमराह करने में लगे हैं। हरिद्वार पुलिस का ऐसे ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button