हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए व नशा मुक्त भारत व नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु आज थाना पिरान कलियर के रेन बसेरा दरगाह कलियर में वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान द्वारा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी कस्बा वासियों व भारत के अन्य प्रदेशों से आए जायरीनों के साथ नशे के सम्बन्ध में वार्ता व विजुवायलेजेशन के माध्यम साथ ही पम्पलेट वितरण से नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया गया। क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी कस्बा वासियों के साथ चर्चा की गई। कस्बा वासियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों व नाबालिगों के द्वारा वाहन ना चलवाने के अनुपालन करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।