पुलिस ने किया ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा
झबरेडा पुलिस के हत्थे चढ़े लालची दरोगा सहित तीन हत्यारे
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पैसों के लालच में इंसान इस कदर अंधा हो जाता है कि उसे सही और गलत कुछ नजर नहीं आता। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक लालची दरोगा ने पैसों के लालच में अपने साथियों के संग मिल एक दृष्टिहीन महिला और उसके बेटे को मौत के घाट उतारा दिया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी दरोगा सहित हत्याकांड में शामिल तीनों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड से पर्दाफाश किया है। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस टीम ने शव के पंचायतनामें की कार्यवाही करने के साथ ही युवक की पहचान के प्रयास शुरु किए, मृतक की कमीज पर अंकित टेलर के टैग/विजिटिंग कार्ड की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम पहले टेलर और उसके बाद मृतक के बताए जा रहे घर पर पहुंची, तो जानकारी मिली कि मृतक की मां ने बीते वर्ष दिसंबर माह में उक्त मकान की रजिस्ट्री 20 लाख रुपए में कर कुछ दिन पहले ही नए मकान मालिक को कब्जा दे दिया था। कब्जा देने के बाद मृतक और मृतक की दृष्टिहीन माता कुछ अन्य लोगों के साथ वहां से चली गई थी। नए मकान मालिक से मिले संदिग्ध मोबाइल नम्बर के आधार पर मृतक की मां की तलाश की गई तो सारा मामला धीरे-धीरे खुलकर पूरी तरह से सामने आ गया। सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में तैनात दरोगा छिन्ना सिंह व दो अन्य उसके दो साथी शहजाद थाना झबरेड़ा, विनोद उर्फ काला सराय ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अन्य की संलिप्तता की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम पकड़ में आए हत्यारोपियों से पूछताछ के आधार पर महिला का शव बरामद करने का प्रयास कर रही है, जो हत्यारोपियों के मुताबिक उन्होंने उसके बेटे के शव से अलग कहीं दूर फेंका था। खुलासा करने वाली टीम में, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, नीरज रावत चौकी प्रभारी लखनौता, एसआई रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल विकास कांस्टेबल रणवीर सिंह, रुड़की एस०ओ०जी प्रभारी रविंद्र शाह, एस आई रमेश सैनी, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल रविंद्र खत्री, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल नितिन सहित कांस्टेबल महिपाल आदि शामिल है।