पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, सलमान सहित महिला गिरफ्तार
उधमसिंह नगर में की हत्या, हरिद्वार में पहचान छिपाने के चक्कर में शव को डीजल से जलाया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस और सीआईयू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में युवक सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिए थे।



उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध पाया गया। कैमरों से वाहन की पहचान की गई और टीम ने उधमसिंह नगर में सुराग जुटाए, जहाँ से पता चला कि एक महिला सीमा खातून नाम की गुमशुदा है। पुलिस टीम द्वारा सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी।













