हरिद्वार

पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, सलमान सहित महिला गिरफ्तार

उधमसिंह नगर में की हत्या, हरिद्वार में पहचान छिपाने के चक्कर में शव को डीजल से जलाया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस और सीआईयू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में युवक सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिए थे।

Oplus_16908288
वहीं शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि 18 अक्टूबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लाट में अज्ञात महिला का अधजला शव पड़ा मिला था।
Oplus_16908288
उन्होंने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गठित टीम ने 300-400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए अज्ञात मृतका की शिनाख्त के लिए व्यापक प्रचार प्रचार करते हुए फोटो, पम्पलेट व सोशल मीडिया का सारा लेते हुए जांच को आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने बताया श्यामपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने हत्या में सलमान सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध पाया गया। कैमरों से वाहन की पहचान की गई और टीम ने उधमसिंह नगर में सुराग जुटाए, जहाँ से पता चला कि एक महिला सीमा खातून नाम की गुमशुदा है। पुलिस टीम द्वारा सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी।
Oplus_16908288
उन्होंने बताया पूछताछ में सलमान ने पुलिस टीम को बताया कि सीमा खातून से मेरे सम्बन्ध थे, पर मै अब कहीं और विवाह करना चाहता था सीमा इस बात के लिये नाराज रहती थी, और मुझसे लड़ाई झगड़ा कर बार-बार पैसो की मांग करती थी, जिसको लेकर मै काफी परेशान रहता था। आरोपी ने बताया कि 17 अक्टूबर की सांय भी सीमा खातून ने काशीपुर मे मेरे ट्रक पर आकर मुझसे झगड़ा किया तो मैने और महिला ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी, ओर शव को ट्रक से लाकर श्यामपुर हरिद्वार मे एक खाली प्लाट मे रखकर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से डीजल डालकर जला दिया।
Oplus_16908288
एसपी क्राइम ने बताया कि उक्त घटना मे हिरासत में लिये दोनों आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button