देहरादून

पानी मे डूबते चाचा-भतीजी की पुलिस ने बचाई जान

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) मुनिकीरेती। बदायूं से मुनिकीरेती के नाव घाट में गंगा स्नान को पहुँचे एक परिवार की 10 वर्षीय बच्ची नहाने के दौरान पानी मे बह गई, बच्ची को बहता देख चाचा ने भी पानी मे छलांग लगा दी, जिसके बाद दोनो बहने लगे। आसपास के लोगो द्वारा शोर मचाने पर मौके पर मौजूद जल पुलिस द्वारा तुरंत रिस्पांस करते हुए सूझबूझ के साथ चाचा-भतीजी को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया।

शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे बदायूं, उत्तर प्रदेश से 05 सदस्यों का एक परिवार गंगा स्नान के नाव घाट, मुनिकीरेती पहुंचा था। स्नान के दौरान अचानक एक 10 वर्षीय बच्ची गंगा नदी के तेज बहाव में बहने लगी। बच्ची को बचाने के प्रयास में उसके चाचा ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिससे दोनों ही तेज धारा में बहने लगे।
चाचा-भतीजी के बहने पर घाट पर मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जल पुलिस टीम सक्रिय हुई और बिना समय गंवाए तुरंत पानी दोनो लोगो को पानी से बाहर निकाला गया। अपने परिवार के दोनो लोगो की जान बचाने पर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button