बेहोश व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल, बचाई जान
मंगलौर पुलिस की तत्परता की कांवड़ यात्रियों ने की सराहना

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) मंगलौर। कांवड़ मेला-2025 की शांति व्यवस्था ड्यूटी में तैनात मंगलौर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक गंभीर स्थिति में फंसे व्यक्ति की जान बचाकर एक मिसाल पेश की। मिली जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई 2025 को समय लगभग 10:02 बजे नहर पुल मंगलौर के पास नहर पटरी पर एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके मुंह से खून निकलने लगा और हाथ-पैर फड़फड़ाने लगे। मौके पर ड्यूटी में तैनात अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बिना देर किए नहर पुल के पास स्थित अस्थाई अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाई और गंभीर हालत में पड़े व्यक्ति को तत्काल राजकीय अस्पताल भिजवाया। उक्त व्यक्ति की पहचान पृथ्वी पुत्र हरनंद, निवासी ग्राम थीथोला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र करीब 56 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने तत्काल उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है। इस त्वरित व मानवीय कार्रवाई से मौके पर मौजूद कांवड़ यात्री, स्थानीय नागरिक और अस्थाई अस्पताल के कर्मचारियों ने उत्तराखंड पुलिस की दिल से सराहना की। पुलिस की मुस्तैदी के चलते बड़ी अनहोनी टल गई और एक जीवन की रक्षा हो सकी। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, पीआरडी फसीउजमा, सिपाही राजकुमार (आईटीबीपी), एसपीओ सन्नी देव सैनी शामिल रहें। वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा की गई इस मानवीय पहल को लेकर आमजन और श्रद्धालुओं के बीच उत्तराखंड पुलिस की छवि और मजबूत हुई है।