लक्सर

अवैध खनन से लदे चार वाहनों को पुलिस ने किया सीज, एसडीएम को भेजी रिपोर्ट

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर अवैध खनन से लदे वाहनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को सीज किया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण का कहना है हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जिले भर में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया उसी क्रम में लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम और धरपकड़ के लिए पुलिस क्षेत्रा अधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया गठित पुलिस की टीम में शामिल सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार एसआई दीपक चौधरी, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी और कांस्टेबल संजय पवार द्वारा क्षेत्र से अवैध खनन मे लदे चार ट्रको को सीज किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अलग से एसडीएम लक्सर को प्रेषित की गई है उन्होंने बताया अवैध खनन के खिलाफ आगे भी लगातार कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button