हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कटारपुर गाँव मे शाम को आपसी रंजिश में एक युवक में दूसरे युवक के गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गाँव के ही युवक अनुज पर आरोप लग रहा है। शाम को रविदास मन्दिर पर गोली से घायल अर्जुन बैठा था। तभी कुछ युवक आये और अर्जुन के साथ किसी बात पर बहस होने लगी। इतने मे दूसरे युवक ने हथियार निकालकर अर्जुन पर दो गोली चला दी, जो कि उसके सर पर गोली लगी। पीड़ित को कनखल सतिकुंड के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने अन्य अस्पताल के लिए भेज दिया। अस्पताल के अंदर पथरी और कनखल थाने की पुलिस और सी०ओ घटना की जांच के लिए पहुँचे। अर्जुन के परिवार वालो ने बताया कि गाँव के ही एक लड़के ने गोली चलाई है। अस्पताल के बाहर बड़ी तादात में भारी भीड़ का जमावड़ा लगा रहा।











