देहरादून

थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन ने टीम संग घर घर जाकर जाना बुजुर्गो का हाल

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। राजधानी देहरादून में अपने परिजनों व बच्चो के बिना निवास कर रहे व जिनकी खोज खबर लेने वाला कोई नही है ऐसे बुजुर्गो व सीनियर सिटीज़नो की सुरक्षा के प्रति पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी पुलिस टीम की जिम्मेदारी निश्चित की है व उक्त जनों को भी पूर्ण सुरक्षा व अपनापन देकर ‘खाकी है हर दम साथ’ का एहसास दिलवाने को कर्तव्यबद्ध जिस क्रम में उनके द्वारा सभी थाना बल को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवास कर बुजुर्गो व सीनियर सिटीजन का घर घर जाकर उनका हाल चाल पूछने व जरूरत का सामान देने में सहयोग करने का आवाहन किया था,जिसके बाद से ही उनकी अलग अलग थाना टीम अपने स्तर पर बुजुर्गो की खैर खबर व कुशलक्षेम ले रहे है।

उक्त आदेश के क्रम मे आज थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन शिशुपाल राणा द्वारा स्वयं से अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में रहने वाले 18 ऐसे सीनियर सिटीजन/ बुजर्ग, जिनके बच्चे व परिवार जन उनके साथ नहीं रहते हैं को चिन्हित किया गया व पुलिस टीम द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उन सभी के घर जाकर उनका हाल चाल पूछा, उनसे बातचीत की।
थानाध्यक्ष क्लेमेंट पुलिस इस दौरान सभी बुजुर्गो को अपना व पुलिस टीम का नंबर साझा करते हुए कोई भी परेशानी होने पर बेझिझक उनसे संपर्क करने को कहा व आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का उनका व उनकी टीम द्वारा हल किया जाएगा व हर सम्भव सहायता की जाएगी।

Related Articles

Back to top button