जनपद हरिद्वार जिले का कनखल क्षेत्र बनता जा रहा अपराध का अड्डा, लोग दहशत में
बेखौफ अपराधी मन चाहे देते है वारदात को अंजाम, महिला से सोने की चेन लुट हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार स्थित कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अपराध का अड्डा बनता जा रहा है जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। आए दिन गोली कांड से लेकर चेन लुट जैसी घटनाएं अब आम बात हो गई है ओर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अपराधी मन चाहे कनखल पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे है, बढ़ते अपराध से लोगों ने पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पूर्व में कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन बाइक सवार ने एक 18 वर्षीय युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था, ओर गोलियों की गड़गड़ाहट से जमालपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वहीं कनखल पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं ताजा मामल कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा गार्डन का आया हैं जहां शनिवार देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने घर के बाहर दिया जला रही महिला के गले से सोने की चेन पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कनखल पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर में चर्चा है कि जनपद हरिद्वार जिले का कनखल थाना क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन चुका है और अपराधी बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है, साथ ही पुलिस का भी डर नहीं रहा। वहीं वारदात के बाद पुलिस चेकिंग अभियान चला कर अपराधियों को पकड़ कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जेल भेजने में कामयाब हो जाती है। शहर में चर्चा है कि लगातार कनखल थाना क्षेत्र में अपराध का बढ़ना कई न कई पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। शहर में चर्चा है कि जल्द से जल्द कनखल थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर पुलिस द्वारा लगाम लगानी जरूरी है, जब जाकर स्थानीय लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस समझेंगे।











