थाना लक्ष्मणझूला पुलिस गंगा तटों पर दुर्घटनाओं को रोकने की कर रही कारगर पहल
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा तटो पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षित गंगा घाटों पर यात्रियों ओर पर्यटकों को स्नान, ध्यान ओर आवाजाही सुनिश्चित करवाने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देशित किया है। जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला द्वारा जल पुलिस के साथ चौकी रामझूला ओर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
जिसमें पुलिस टीम अभियान चलाकर लगातार गंगा तटों पर भ्रमणशील रहकर स्नान ध्यान हेतु प्रतिबंधित घाटों पर यात्रियों ओर पर्यटकों को लाउड हेलर के माध्यम से आगाह कर ऐसे तटों पर आवाजाही न करने की अपील कर रही है।जहा पर पुलिस यात्रियों को बता रही है, की गंगा तट में जल का स्तर अचानक घट बढ़ जाने से दुर्घटनाएं होती है, ओर यात्रियों ओर पर्यटकों को सुरक्षित घाट पर ही स्नान ध्यान करना चाहिए जिससे डूबने जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके गौरतलब है की विगत तीन माह में लक्ष्मणझूला क्षेत्र में करीब छः लोगों ने पांव फिसलने ओर सेल्फी लेने तथा नहाने के कारण अपनी जान गंवा चुके है।
लक्ष्मणझूला थाने के इस प्रयास को स्थानीय संतो ओर वाशिंदों के द्वारा भी सराहा जा रहा है पुलिस टीम में का० जल पुलिस रितेश यादव, भावानंद, विकास ओर हेड का० बबीता शामिल रहे। पुलिस द्वारा यहअभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।