पौड़ी

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने की नौनिहालों के साथ आयोजित कानूनी पाठशाला

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र–छात्राओं को लैंगिक अपराध, नशीले पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव, डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध, ह्यूमन ट्रेफकिंग ओर नए कानूनों के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा राजकीय उच्चतर इंटर कालेज स्वर्गाश्रम जोंक के स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को लेगिंग अपराधो से बचाव तथा डिजिटल अरेस्ट और साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम के डिजिटल उपायों पर चर्चा करते हुए बताया की आज हमारे नौनिहालों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक होने की आवश्यकता है, जिससे आज का नौनिहाल कल का कानूनी समझ रखने वाला नागरिक बन सके, साथ ही उन्होंने नौनिहालों को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान देने पर जोर दिया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने शिक्षकों को साइबर सुरक्षा जागरूकता पुस्तिका भी भेंट की गई, जिसके संबंध में स्कूल व्यवस्थापन से आग्रह किया गया की जागरूकता पुस्तिका से भी समय समय पर छात्र छात्राओं को अध्यापन करवा करजन जागरूक किया जाय। वहीं पुलिस के द्वारा छात्र छात्राओं को जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए ओर छात्र छात्राओं से आग्रह किया गया की वह बांटे गए। पंपलेट को अपने आसपास में स्थानीय लोगों को वितरित कर व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जन जागरूकता हेतु प्रचारित करें, जिस से साइबर अपराध, बच्चो में लेगिंग ओर महिला अपराध पर प्रभावी अंकुश लग सके। लक्ष्मणझूला पुलिस के द्वारा आयोजित हुई कानूनी पाठशाला को प्रवक्ता गजानन्द पैन्यूली ने प्रासंगिक बताते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज स्वर्गाश्रम जोंक से रेखा कोठियाल, रेनू पांडे ओर पूनम पवार तथा पुलिस टीम से उप निरी० अभिनव शर्मा, उत्तम रमोला, मनोज,गोपाल, सुनील राठी, देवेश ओर म०का ऊषा मौजूद रहे साथ ही थाना क्षेत्र में जागरूकता पाठशाला आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button