देहरादून

रात में जागी पुलिस, एक सूचना से खुली चोरी की परतें

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) नैनीताल। जनपद में सजग पुलिसिंग और आमजन के भरोसे का असर एक बार फिर साफ नजर आया। देर रात, जब शहर शांत था, उसी दौरान पुलिस कप्तान नैनीताल मंजुनाथ टीसी के मोबाइल पर एक संदिग्ध व्यक्ति से जुड़ी अहम सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तंत्र हरकत में आ गया। बिना समय गंवाए जिले के सभी थानों को सतर्क किया गया और संभावित मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई। सटीक रणनीति और समन्वित कार्रवाई के तहत चोरगलिया थाना पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने खुलासा किया कि पकड़ा गया व्यक्ति भवाली क्षेत्र में दर्ज एक पुराने चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी की पहचान कैलाश चन्द्र तिवारी के रूप में हुई, जिसने वर्ष 2023 में एक होटल में प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाते हुए नकदी व अन्य सामग्री लेकर फरार होने की वारदात को अंजाम दिया था। लगातार सुरागरसी के बाद पुलिस ने उसे स्कूटी सहित गिरफ्तार किया, आरोपी विभिन्न स्थानों पर होटल में काम कर विश्वास जीतने और बाद में ठगी कर फरार हुआ था। एसएसपी नैनीताल ने कहा कि जनपद में अपराध कर कानून से बचने की कोशिश करने वालों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है, नैनीताल पुलिस अपराध के खिलाफ पूरी गंभीरता, पारदर्शिता और पेशेवर तरीके से कार्रवाई जारी रखेगी, ताकि आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।

Related Articles

Back to top button