देहरादून

रायवाला थाना पुलिस ने की नशे कारोबारियों पर कार्यवाही

अलग-अलग 102 देशी पव्वे के साथ दो शराब तस्करों को वाहन सहित किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा अवैध नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन करते हुए देहरादून जिले के रायवाला थाना पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं आज अभियान को सफल बनाने के क्रम में रायवाला थानाध्यक्ष होशियार सिंह के दिशा निर्देशन में नेपाली फार्म तिराहा फ्लाई ओवर के ऊपर रायवाला से पदम सिंह और ब्रह्मपाल कोतवाली ऋषिकेश शराब तस्करों को 52 व 50 पव्वे अवैध देशी शराब को अवैध रूप से परिवहन करते हुए जूपिटर स्कूटी के साथ गिरफ़्तार किया गया। रायवाला थाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button