हरिद्वार

हरिपुर कलां में विकास कार्यों की खुल रही पोल, प्रशासन बेख़बर

चंद मिनटों की बरसात से सड़कों पर बना तालाब, आमजनता परेशान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जहां डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़े बड़े मंचो से प्रदेश में विकास कार्यों की बात कर प्रदेश की जनता को लुभाने में लगे हैं। वहीं उत्तराखंड की सड़कों की हालत देखते हुए विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आ रही है। वहीं देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में सड़कों की जर्जर हालत को देख यह साफ होता है कि उत्तराखंड में किए गए विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में ग्राम पंचायत चुनावों में वोटरों को लुभाने में जुटे उम्मीदवार क्षेत्र की जनता को विकास कार्यों को लेकर बड़े बड़े वायदे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं तो वहीं आज भी उत्तराखंड की कई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर इति श्री कर दी जाती है। वहीं देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां की सड़कों पर चंद मिनटों की बरसात से सड़कों पर जलभराव हो रहा है। वहीं हरिपुर कलां ग्राम सभा में जगह जगह टूटी सड़कों पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन अधिकारियों द्वारा हरिपुर कलां ग्राम सभा में किए गए विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे निमार्ण कार्यों में मिलीभगत से आए दिन सड़कों पर गहरे गड्ढे देखे जाते हैं। तो वहीं बरसात के मौसम में गड्ढे पानी से भरे होने पर आम जनता का निकलना मुश्किल हो जाता है। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारीयों को ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर पहुंच कर विकास कार्यों की बारीकी से जांच करनी चाहिए। जिससे विकास कार्यों में भ्रष्टाचारियों की सच्चाई सामने आ सके।

Related Articles

Back to top button