जंगलों में कच्ची शराब बनाने वालों तक पहुंची पथरी थाना पुलिस, मचा हड़कंप
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता, दस हजार लीटर लहन किया नष्ट

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह बाल के निर्देशन में जिले भर में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरुद्ध भी समस्त थाना प्रभारी कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं वहीं आज पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज उनके नेतृत्व में टीम द्वारा कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर, एथल आदि क्षेत्रों के जंगलों के बीच नालों के के आस पास अभियान चलाया गया। जहां अवैध शराब बनाने की गतिविधियां होने की सूचना मिली। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा जंगलों के बीच छुपाई गई शराब भट्टियों को नष्ट किया गया। वहीं थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दस हजार लीटर लाहन को नष्ट कर दिया गया। वहीं पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि अवैध शराब बनाने वालों तक पहुंचते के लिए ड्रोन कैमरों के माध्यम से आस पास के क्षेत्र की निगरानी की गई। जिसमें पुलिस टीम को सटीक जानकारी के साथ ही सही लोकेशन प्राप्त की गई। वहीं हरिद्वार पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से निगरानी की यह तकनीक किसी भी तरह से अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करने में कारगर साबित हो रही है। वहीं पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध शराब बनाने वालों या कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। वहीं पथरी थानाध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान पुलिस टीम में मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष पथरी, उप निरीक्षक रोहित कुमार, उप निरीक्षक अजय कुमार, कां नारायण सिंह, कां राकेश नेगी, कां सुशील कुमार, कां मुकेश चौहान, कां ब्रह्मदत्त जोशी, कां पंकज शामिल रहे।