हरिद्वार

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के नि:शुल्क प्रशिक्षण के उपरान्त छात्रो को मिली जॉब

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र हरिद्वार के अंतर्गत चलाए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में एलटीआई-एलओके भारती से एनएसडीसी के अंतर्गत नि:शुल्क डाटा एंट्री ऑपरेटर का 3rd (20) & 4th (20) बैच चलाया गया। जिसमे हरिद्वार के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष के ऊपर के 40 छात्र एवं छात्राओं ने प्रशिक्षण हेतु भाग लिया। कोर्स पूर्ण होने के उपरांत तीन दिसम्बर को सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमें हरिद्वार के कुछ सम्मानित व्यक्ति जैसे डीजीटल टू वे से चंदर संसारिया, हरिद्वार की गूंज (समाचार पत्र) से गगन शर्मा, अथर्व कंप्यूटर जॉब वर्क & प्रिंटिंग वर्क से त्रिकालज्ञ, मनस्वी वेलफेयर से आशु वर्मा आदि आमंत्रित किए गए।

इनके द्वारा कुछ छात्र एवं छात्राओं को डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब के लिए चुना गया। सेन्टर हैड विभोर चौधरी द्वारा बताया गया कि जून 2023 से बच्चो के 4 नि:शुल्क बैच उनकी संस्थान द्वारा चलाए गए। जिनके अंतर्गत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 100 छात्र छात्राओं द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया। एलटीआई लोक भारती से प्रोजेक्ट हैड आयुषी चौधरी के मार्गर्दर्शन में सभी कोर्स का पाठ्यक्रम समय से पूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत अरुण शर्मा द्वारा बताया गया कि संस्था की अध्यक्ष दीपा जोशी के निर्देशानुसार उनके द्वारा वर्ष 2008 से अभी तक लगभग 1500-2000 छात्र- छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, आदि के अंतर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के बाद उनके यहां के विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्र जैसे बैंक, स्कूल, कम्पनी आदि में कार्यरत है। प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कार्यक्रम में निदेशक/ट्रेनर विभोर चौधरी, ट्रेनर कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, सोनम विश्नोई और नंदिनी झा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button