लक्सर

फ्लाईओवर में बने गड्ढे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन बना मूकदर्शक, लोग झेल रहे परेशानी

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर नगर में बीचों-बीच बने फ्लाईओवर के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। फ्लाईओवर में लगा सरिया भी बाहर निकला हुआ साफ देखा जा सकता है, लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर यही से गुजरना पड़ रहा है। इन गड्ढो की वजह से लोगों के सामने कई बड़ी समस्याएं हैं। लक्सर प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ, सब कुछ देख रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी इस और संज्ञान नही ले रहा है ऐसा नहीं है कि लोगों के पास रास्ते का कोई दूसरा विकल्प हो रेलवे लाइन पास करने का केवल यही एक विकल्प है। फ्लाईओवर पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं आम आदमी साफ शब्दों में कह रहे हैं, कि लक्सर प्रशासन शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है जब तक इन गड्ढो की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं होगा। तब तक लकसर प्रशासन इन गड्ढो पर संज्ञान नहीं लेगा पुलिस प्रशासन हो तहसील प्रशासन हो विकास विभाग हो पीडब्ल्यूडी विभाग हो या फिर अन्य कोई भी विभाग सभी को इसी फ्लाईओवर से गुजरना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी इन गड्ढो की तरह किसी का ध्यान नहीं जा रहा है परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

बाइट राहगीर

Related Articles

Back to top button