देहरादून

प्रदीप मिश्रा को मिला थाना पुलभटटा का चार्ज, बने थानाध्यक्ष

जनपद हरिद्वार के दो थानों का संभाल चुके है चार्ज, अपराधियों पर कसा था शिकंजा, काशीपुर में भी निभाई जिम्मेदारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। उधमसिंह नगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा शनिवार को दो उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं जिसमें उप निरीक्षक रविंद्र बिष्ट को थाना पुलभटटा से प्रभारी एसओजी काशीपुर ओर प्रदीप मिश्रा को पुलिस लाइन रुद्रपुर से थाना पुलभटटा भेजा गया है। वहीं प्रदेश में कई जगह पुलिस सेवाएं प्रदान करने वाले उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को उधमसिंह नगर के थाना पुलभटटा की कमान सौंपी है। वहीं उत्तराखंड में पिछले काफी समय से अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पुलिस सेवाएं प्रदान करने वाले उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने पुलिस महकमें में व राज्य की जनता में विश्वास कायम किया है। आपको बता दें कि उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा पूर्व में हरिद्वार जनपद के दो थानों के थानाध्यक्ष भी रह चुके है, जिसमें थाना श्यामपुर सहित थाना झबरेडा में अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया था। वहीं दूसरी ओर लगभग 3 साल पहले काशीपुर कोतवाली में एसएसआई के पद पर तैनात रहते हुए बैंक डकैती, एटीएम, चोरी व महल सिंह हत्याकांड जोकि कनाडा से मित्रों के द्वारा मर्डर कराया गया था उसके अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। इसके अलावा राज्य में कई जनपद की चौकी प्रभारी के पद पर महत्वपूर्ण अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य करने वाले उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा पर भरोसा जताते हुए उधम सिंह नगर के थाना पुलभटटा का थानाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जिस भरोसे से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर नियंत्रण रखना होगा व फरियादियों की समस्या को सुनते हुए उनको न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर अवैध नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने थाना पुलभटटा क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button