
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। सरदार जगजीत सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर-तीन, भेल स्थित मंदिर में सम्पन्न हुई। गणेश उत्सव समिति, भेल, हरिद्वार की एक बैठक में वर्ष 2026 के लिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रवीण बरदिया को अध्यक्ष, परमाल सिंह तथा तरुण शुक्ला को उपाध्यक्ष एवं विनीत चौहान को सचिव चुना गया। संजय चौधरी सह-सचिव, पवन राठौर कोषाध्यक्ष तथा सचिन चौहान को सह-कोषाध्यक्ष का उत्तरदायित्व दिया गया। इसके उपरान्त नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों को अक्षत, तिलक और अंगवस्त्र पहनाकर शुभकामनाएँ दी गईं। इसके पूर्व इस वर्ष सम्पन्न 21वें गणपति महोत्सव को बहुत भव्य और दिव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए वर्तमान अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, सचिव आशीष शुक्ला, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष विनोद शाक्य, सहसचिव अमित जांगिड़ और सह सचिव शिव शंकर छिपी और उनकी समस्त टीम को भव्य आयोजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की गयीं। बैठक में राकेश चौहान, मुकेश चौहान, सुनील पांडे, नेत्रपाल सिंह, जे पी शाह, राजीव शर्मा, शम्मी कुमार, सोनू तोलंबिया, दीपक गर्ग, अंशुल गुरव, रविन्द्र यादव, मनोज मांझी, विमल कुशवाह, मनोज सोम सहित अनेक समिति सदस्य उपस्थित रहे।











