प्रवीण सैनी दोबारा बने लक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष
संगठन को मजबूती और पत्रकार हितों को सर्वोपरि रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। गुरुवार को लक्सर प्रेस क्लब एसोसिएशन रजि. की महत्वपूर्ण बैठक में वार्षिक अध्यक्ष पद के चुनाव को सर्वसम्मति से संपन्न किया गया। बैठक में क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकमत होकर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण सैनी को एक बार फिर लक्सर प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार रजनीश धीमान ने की। उन्होंने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में प्रवीण सैनी ने संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ पत्रकारों के हितों में लगातार प्रभावी और सराहनीय कार्य किए हैं। उनकी ईमानदार छवि और सक्रिय भूमिका को देखते हुए क्लब ने दोबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उन्हें सौंपने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में संगठन की कार्यक्षमता बढ़ाने और नई ऊर्जा देने के लिए अन्य पदों पर भी फेरबदल किया जाएगा। दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण सैनी ने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा मैं कि संगठन के सभी साथियों का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया। पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता पर उठाना, संगठन को मजबूत करना और संगठन जी मर्यादा बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी हम सभी एकजुट होकर लक्सर प्रेस क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास जारी रखेंगे। बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत शर्मा, विनोद धीमान, सोमपाल सैनी, संजय धीमान, फिरोज़ अहमद, ब्रजमोहन शर्मा, फरमान खान सहित संगठन के अन्य सदस्यों ने भी प्रवीण सैनी को दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी और संगठन को नई दिशा देने का संकल्प जताया कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि नए कार्यकाल में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों को और प्रभावी तरीके से उठाया जाएगा।











