हरिद्वार

हरिद्वार में योग को जन आंदोलन बनाने की तैयारी

हर घर योग, हर घाट योग का संकल्प, मई-जून में होंगे सैकड़ों कार्यक्रम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। योगनगरी हरिद्वार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के भव्य आयोजन के लिए सज चुकी है। उत्तराखंड शासन के आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मई और जून महीने में जनपदभर में योग कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिससे इस आयोजन को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जा सके। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि “हर घर योग, हर घाट योग” थीम के साथ 21 जून को चंडी घाट, ऋषिकुल परिसर, गुरुकुल परिसर, बीएचईएल स्टेडियम और रुड़की रोटरी क्लब में एकसाथ सामूहिक योग सत्र होंगे। सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, आयुष ग्रामों और स्वास्थ्य केंद्रों में भी योग दिवस मनाया जाएगा। 20 जून को विवेकानंद घाट पर गंगा आरती के साथ विशेष योग कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने बताया कि हरिद्वार में योग को केवल आयोजन नहीं, बल्कि जनांदोलन के रूप में स्थापित करने की तैयारी है। हर गांव योग अभियान के तहत गांवों और कस्बों में नियमित योग सत्र चल रहे हैं। हरित योग अभियान के अंतर्गत झिलमिल झील, प्रेम नगर घाट, अमरापुर घाट सहित प्राकृतिक स्थलों पर योग के साथ वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान जोड़े जाएंगे। हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों में चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं, कॉरपोरेट सेक्टर में वेलनेस सत्र, पुलिस व सेना इकाइयों के लिए योग कार्यक्रम और 16 जून को “रन फॉर योग” का आयोजन किया जाएगा। सतीकुंड में स्थायी योग पार्क का निर्माण अंतिम चरण में है, जहां 30 मई को विशेष सत्र होगा। डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि 20 से 23 मई तक सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक डॉ. भास्कर आनंद के निर्देशन में योग सत्रों का लाइव प्रसारण होगा, ताकि “हर घर तक योग का संदेश” पहुंचे। #NamasteYoga ऐप डाउनलोड कर योग शपथ लेने का अभियान भी चलाया जा रहा है।
डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि बहादराबाद, रुड़की समेत सभी ब्लॉकों में 1 से 6 जून के बीच योग सत्रों के साथ बृहद आयुष मेले भी आयोजित किए जाएंगे। नोडल अधिकारी डॉ. वशिष्ठ और सह-नोडल अधिकारी डॉ. नवीन दास, डॉ. विजेंद्र कुशवाहा, डॉ. विकास दूबे, डॉ. विक्रम रावत और डॉ. अश्वनी कौशिक के निर्देशन में 10 अप्रैल से 21 जून तक जिलेभर में योग कार्यक्रम चल रहे हैं। इन कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारीगण डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. दीक्षा शर्मा, डॉ. सोरमी सोनकर, डॉ. मनीषा चौहान, डॉ. मोनिका प्रभाकर, डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. आरती पाठक, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. योगेन्द्र जैस्वाण और सहयोगी नागेश्वर उनियाल, कलम सिंह राणा, नवीन थपलियाल, राजेंद्र मिश्रा, अमित दर्मौड़ा की भूमिका अहम रहेगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश नेगी को निगरानी और पोर्टल रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों ने कहा कि योग दिवस अब केवल एक दिन नहीं रहेगा, बल्कि “हर दिन योग” का राष्ट्रीय संदेश बनकर हरिद्वार से पूरे देश में गूंजेगा।

Related Articles

Back to top button