रुड़की

तुलसी पूजन दिवस पर हुए भव्य कार्यक्रम में तुलसी के महत्व पर डाला प्रकाश

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। तुलसी पूजन दिवस पर ढंडेरा में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोलते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि तुलसी माता का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। तुलसी माता की पौराणिक व वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि तुलसी बड़ी पवित्र तथा अनेक दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। यह मां के समान सभी प्रकार से हमारा संरक्षण व पोषण करती है। सनातन धर्म में प्रत्येक शुभ कार्यों में भगवान के प्रसाद में तुलसी का उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार तुलसी अनेक रोगों में रामबाण औषधि है। शास्त्रों में भी तुलसी की महिमा वर्णित की गई है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों तथा गणमान्य जनों द्वारा तुलसी माता की आरती, परिक्रमा व जल अर्पण कर इसकी शुरुआत की गई। इस अवसर पर रवि राणा, प्रदीप पाल, मनोज नायक, हरेंद्र रावत, सत्येंद्र पाल, शुभम सुदर्शनम, किशन वर्मा, वरुण त्यागी, चंद्र सिंह रावत, मंदोदरी रावत, रेखा मीनान, धर्मपाल सैनी, तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button