लक्सर
रात में गाय को चोरी कर खेत मे गौकशी करने वाले दो आरोपी चढ़े लक्सर पुलिस के हत्थे
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के सिधडू गांव में बीती 5 मार्च की रात को घर के अंदर से गाय को चोरी कर पास ही गाव के खेतों में गौकशी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी नाजिम पुत्र दिलशाद, दिलशाद पुत्र सरीफ सिधडू गांव के ही रहने हैं। वही लक्सर पुलिस की टीम गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियों के अन्य फरार साथियों की भी धर पकड़ के प्रयास कर रही है, साथ ही लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी, एसआई कर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह सहित कांस्टेबल संदीप रावत आदि मौजूद रहे।