रुड़की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहुंचाया शिखर पर: पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तिरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष के कार्यकाल में वह ऐतिहासिक कार्य पूरे हुऐ हैं, जो पिछले साठ वर्षों में नहीं हो पाए। उक्त् विचार पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नगर निगम सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त होकर आगे बढ़ रहा है, जो कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे किए हैं वह पिछले छः दशकों में भी पूरे नहीं हो पाए। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने, धारा 370 को समाप्त करने, श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य, तीन तलाक निरोधी कानून सहित आर्थिक एवं सैन्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा ठोस कार्य किए गए हैं, जिससे देश मजबूत होकर तरक्की की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पक्की सड़कों का जाल, रेलवे लाइन, अस्पताल आदि का निर्माण कर प्रदेश को उन्नत दिशा में ले जाने का कार्य किया है। भाजपा की सरकार में प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव सिर पर हैं, तो बरसाती नदियों की तरह अनेक दल चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आ रहे हैं, जिनकी लुभावनी बातों से प्रदेश जनता को सावधान रहना होगा और भाजपा को पुनः प्रदेश में सत्ता में लाने के लिए अपना समर्थन देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद की दिशा में कार्य कर रही है, जिसके लिए पार्टी को देश में राष्ट्रवाद तथा अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए सत्ता में बने रहना आवश्यक है। भाजपा नेता पवन तोमर के संचालन में हुए पिछड़ा सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला महामंत्री आदेश सैनी, प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री चौधरी धीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा उनका पगड़ी आदि पहनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पिछड़ा आयोग की उपाध्यक्ष डा. कल्पना सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. गौरव चौधरी, एम्स के चिकित्सक डॉ. बिजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री शोभाराम प्रजापति, अमिलाल बाल्मीकि, बीएल अग्रवाल, बृजेश त्यागी एड., मंडल अध्यक्ष आभिषेक चंद्रा, प्रशांत पोसवाल, प्रवीण संधू मंडल अध्यक्ष, मनोज नायक, प्रवेश प्रिया, सुनीता गोस्वामी, प्रतिभा चौहान, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, पार्षद विवेक चौधरी, राकेश गर्ग, अमित प्रजापति, वर्णिका चौधरी, धीरज उर्फ डिंपल, डॉ. नवनीत शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, जेपी शर्मा, राजकुमार कसाना भगवानपुर मंडी समिति चेयरमैन, शिवकुमार भारद्वाज, सुशील रावत, प्रदीप त्यागी, अशोक शर्मा आर्य, प्रमोद चौधरी, गजेंद्र चौधरी, तेज सिंह राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, अनूप शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button