देहरादून

उत्तराखंड में बिना परमिट से चल रही बाहरी राज्यों की निजी बसें

ऊधमसिंह नगर परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही, खटीमा कोतवाली क्षेत्र में कर्नाटक की बिना परमिट की निजी बस सीज कर की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में भारी राज्य से कई निजी बसों का संचालन किया जा रहा है जिसमें कई बस रात्रि के समय में लम्बे रूट पर चलाई जा रही हैं। जिसपर उत्तराखंड परिवहन विभाग चौकन्ना हो गया है। परिवहन विभाग को चकमा देकर कई निजी बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार, नेपाल बार्डर से बसों का बे खौफ संचालन किया जा रहा है। वहीं नेपाल बार्डर बनबसा टनकपुर की ओर आने जाने वाली निजी बसों के संचालन की ख़बर मिलने पर ऊधम सिंह नगर परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें खटीमा कोतवाली क्षेत्र बनबसा रोड पर चकरपुर में चेकिंग के दौरान एक कर्नाटक की निजी बस KA 51 B 0836 की जांच की गई। वहीं ऊधम सिंह नगर परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि चेकिंग के दौरान बिना परमिट, बिना ड्राईविंग लायसेंस, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर बस को सीज कर कार्यवाही की गई है। वहीं ऊधम सिंह नगर परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह से नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को बक्शा नहीं जाएगा। फिल्हाल विभाग द्वारा कर्नाटक नम्बर की बस को सीज कर चकरपुर पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया है।

Related Articles

Back to top button