शिवभक्तों की सेवा ही शंकर भगवान की सच्ची सेवा: चौधरी सुभाष नंबरदार
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने कांवड़ शिविर लगाकर अब्दुल कलाम चौक पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों की सेवा की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में हरिद्वार में भोलों का आना शुरू हो गया है। उनके द्वारा विगत अनेक वर्षों की भांति इस बार भी कांवड़ शिविर के माध्यम से शिवभक्तों को फल तथा शीतल पेय वितरित किया गया। चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शंकर बहुत प्रसन्न होते हैं और शिवभक्तों की की गई सेवा खाली नहीं जाती।शंकर भगवान अपने भक्तों तथा उनकी सेवा करने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने में उन्हें बहुत ही आनंद और सुख का अनुभव होता है। इस अवसर पर राजकुमार चौधरी प्रेस क्लब अध्यक्ष, अनिल त्यागी, चौधरी आदित्य परमार, विशाल परमार, चौधरी सेतपाल, सोनू चौधरी, हरीश राणा, भूपेंद्र सिंह, शुभम तंवर तथा आर्यन चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।











