अल्मोड़ा में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) अल्मोड़ा। अल्मोड़ा क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करते हुए हिदायत दी गई है तो वहीं संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा व गठित समिति के सदस्य मीनाक्षी बिष्ट ड्रग इंस्पेक्टर सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा योगेश चंद्र पुरोहित द्वारा सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान के अनुक्रम में अल्मोड़ा के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
वहीं निरीक्षण के दौरान एक्सपायर्ड दवाईयों की जांच की गयी, साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए। वहीं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि अधिकतर मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स बनाए गए हैं।
एक्सपायर्ड डेट की दवाईयां लोगों के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है। मेडिकल स्टोरों में नियमानुसार एक्सपायरी बॉक्स बनाने और सभी ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने एवं दुकानों में प्रिंटिंग मशीन रखने के भी निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए गये। वहीं अल्मोड़ा में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी से संचालकों में हड़कंप मचा रहा।