रुड़की

नवगठित रामपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा सभासदों की हुई शपथ, सबको साथ लेकर क्षेत्र के विकास का किया वादा

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नवगठित रामपुर नगर पंचायत के निर्वाचित हुए प्रथम अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह नवीन मंडी स्थल पर हुआ। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवेज सुल्तान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के पश्चात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने उन्हें बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवेज सुल्तान ने कहा कि जो सहयोग क्षेत्र की जनता ने उन्हें दिया है, उसका ऋण वह जनता की सेवा कर उतारेंगे। उनके दरवाजे सभी के लिए दिन-रात खुले रहेंगे। नगर पंचायत रामपुर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा तथा सबको साथ लेकर चलना उनका प्रयास रहेगा। क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया जाएगा।शपथ ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष प्रवेज सुल्तान ने सभी सभासदों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया। शपथ ग्रहण में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह तथा रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा भी पहुंचे, जिन्होंने प्रवेज सुल्तान को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल, आदित्य कुमार, मोहम्मद वसीम, राजेंद्र लाम्बा, सुमित कटारिया, मोफिक अहमद समाजसेवी, ताहिर अहमद, अली अहमद, राव मोहम्मद इस्लाम, मुमताज उर्फ लूसा, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद मेहरबान, दौलत राम, अफजाल अहमद, रिफासत अली, मोहम्मद जावेद, मुबारक अली, नईम अहमद, रविकांत तेजस, काशिफ सुल्तान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button