
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में फायर टीम रुड़की द्वारा TTK prestige industries देवभूमि इंडस्ट्रियल एरिया इकबालपुर रोड बंता खेड़ी भगवानपुर में कंपनी के समस्त स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं हैंडलिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। आग लगाकर अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग करके कैसे आग को बुझाया जा है के बारे में जानकारी दी गई। क्योंकि कंपनी में किसी भी अग्निकांड एवं आपात स्थिति में जनहानि एवं राष्ट्र की संपत्ति की बहुत अधिक संभावना रहती है इसलिए सभी को उपकरणों की जानकारी एवं सजग होना नितांत आवश्यक है। किसी भी आपात स्थिति में कंपनी का प्रत्येक व्यक्ति अति महत्वपूर्ण एवं प्रथम बार रिसपानडर की भूमिका में होता है किस प्रकार की आग में किस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग किया जाए यह भी विस्तार से बताया गया क्योंकि बिजली की आग में पानी का प्रयोग खतरनाक एवं मेटल धातु में भी पानी का प्रयोग बहुत अधिक खतरनाक हो सकता है ।इसलिए ऐसे जगह पर ड्राई केमिकल पाउडर से बने फायर एक्सटिंग्विशरों का प्रयोग होना चाहिए साथ एलजी गैस सिलेंडर लीकेज से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में भी बताया एवं समझाया गया। संस्थान में कार्यरत लगभग 300 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने उच्च प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया सभी ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा कंपनी प्रबंधन को निर्देशित किया कि समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम आयोजित करते रहे एवं कंपनी में लगे सभी अग्निशमन उपकरणों को हमेशा उच्च कोटि का एवं कार्यशील दशा में होना कंपनी हित जनहित एवं राष्ट्र हित में नितांत आवश्यक है। आपातकालीन नम्बर 112 के बारे में विस्तार से बताया गया। कंपनी प्रबंधन द्वारा उक्त कार्यशाला आयोजित करने पर अग्निशमन प्रभारी रुड़की एवं टीम का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।