हरिद्वार

हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी वेंडिंग जोन विकसित किए जाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित करें नगर निगम प्रशासन: संजय चोपड़ा

अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने किया सहायक नगर आयुक्त का घेराव

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि तुलसी चौक से इकट्ठा होकर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस के रूप में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए फेरी समिति प्रभारी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद का घेराव कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को 10,000 की दी जाने वाली राशि मे अति पारदर्शिता बरती जानी चाहिए और नगर निगम प्रशासन द्वारा जो तीन वेडिंग जोन विकसित किए गए हैं सभी वेंडिंग जोन के रखरखाव ना होने के कारण स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जोकि न्याय संगत नहीं है। संजय चोपड़ा ने कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियल पर बनाए जाने वाले वेंडिंग जोन की लाभार्थी सूची प्रकाशित किए जाने की मांग काफी समय से की जाती रही है वही रोड़ी बेलवाला में मुख्यमंत्री उद्यमिता योजना के तहत बनाए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन‌ की सभी स्थानीय लाभार्थी महिलाओं को सरकार की और से 20,000 की दी जाने वाली सहायता राशि दिए जाने की प्रक्रिया के साथ किराएदार ई अनुबंध भी नहीं किए गए हैं जोकि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा‌ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी वेंडिंग जोन विकसित किए जाने को लेकर नगर निगम की और से लक्ष्य निर्धारित किया जाना चाहिए घेराव प्रदर्शन के दौरान फेरी समिति प्रभारी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने सभी प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा 1 सप्ताह के भीतर सभी 5 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर आगामी 20 सितंबर को फेरी समिति की बैठक कर अन्य चिन्हित वेंडिंग जोन को विकसित किए जाने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त का घेराव करते लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, राजकुमार एंथोनी, यामीन अंसारी, आजम अंसारी, नईम सलमानी, शुभम सैनी, हरिकिशन, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, हरपाल सिंह, कमल पंडित, नंदकिशोर गोस्वामी, कुंदन कश्यप, प्रिंस साहू, कृष्णपाल, विजय गुप्ता, लालचंद, भोला यादव, अनूप सिंह, मुकेश कुमार, नीरज कश्यप, सभापति सिंह, श्रीमती पूनम माखन, विजयलक्ष्मी, रितु अग्निहोत्री, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पार्वती देवी, सीमा देवी, पुष्पा रस्तोगी, श्रीमती मीना शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button