रायवाला पुलिस ने 51 पेटी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया
रात के अंधेरे का फायदा उठाना चाहते थे शराब तस्कर, रायवाला पुलिस के चढ़े हत्थे
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। रायवाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायवाला पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि को चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 51 पेटी शराब बरामद की है, जिसमे 35 पेटी देसी शराब जाफरान व 16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अल्टो कार को गिरफ्त में लिया है। वही जानकारी के मुताबिक शराब तस्कर ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे, वही इस शराब के कारोबार में उनका एक और साथी शामिल है जो आईडीपीएल ऋषिकेश का निवासी बताया जा रहा है।
वही इस बाबत पर रायवाला थाना सहायक पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया की शराब की तस्करी करने जा रहे तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी कब्जे से 51 पेटी शराब की बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर रायवाला क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, उन्होंने बताया की मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात्रि के समय तीन पानी पुलिया के अंडर पास निर्मल अस्पताल से जाने वाली पुरानी रोड रायवाला के पास बिना नंबर की सिल्वर कलर की ऑटो कार जिसमें तीन अभियुक्त सवार थे, पुलिस द्वारा कार को रोका गया जिसमें पुलिस को शक होने पर कार की तलाशी ली गई, तो मौके पर 51 पेटी बरामद हुई है। जिसमें 35 पेटी देसी व 16 पेटी अंग्रेजी शराब के ब्रांड भी मिली है। जिसकी कीमत 275000 रुपए बताई जा रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि शराब तस्करी कर रहे जॉनी, वासुदेव प्रजापति व नेपाल सिंह जिसमें दो शराब तस्कर उत्तर प्रदेश और एक शराब तस्कर हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि हमें यह शराब ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जानी थी, जहां हमारा एक और साथी रिंकू है जो आईडीपीएल ऋषिकेश का निवासी है, उसके ही कहने पर शराब को ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा ओर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की गिरफ्त में आए शराब तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है।