रायवाला थाना क्षेत्र गीता कुटीर गंगा नदी में डूब रहे भाई को बचाने की कोशिश कर रही, दो सगी बहनें आई तेज बहाव की चपेट में, हुई लापता
सूचना मिलते ही गीता कुटीर एसडीआरएफ टीम लगातार कर रही तलाश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र स्थित हरिपुर कला गीता कुटीर गंगा घाट पर नौ वर्षीय सूरज अपनी बहनों के साथ नहाने गया था। तभी अचानक सूरज गंगा के तेज बहाव में डूबने लगा। भाई को डूबता देख दोनों बहनों ने साहस करते हुए सूरज को किसी तरह से सकुशक बचा लिया। लेकिन भाई को बचाने की कोशिश करने में कामयाब हुई खुद दोनों पानी तेज बहाव में आ गई। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला, वहीं गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि आज करीब 11 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दो बहनें गीता कुटीर गंगा नदी में बह गई हैं। जिसकी ख़बर मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा नदी में डूबी दोनों युवतियों की तलाश में जुटी हुई गई वहीं गोताखोरों ने भी तलाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। गंगा नदी में डूबने वाली दोनों सगी बहनें हरिपुर कला गली नंबर 03 निवासी 15 वर्षीय साक्षी व 13 वर्षीय वैष्णवी भीमसेन आश्रम में किराए पर रहती हैं। दोनों बहनों की गंगा नदी में डूबने की खबर मिलते ही एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी हुई है। वहीं गीता कुटीर चौकी प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में गंगा नदी का अचानक से जल स्तर बड़ जाता है। इसलिए सभी लोग सावधानी पूर्वक गंगा घाटों पर किनारे पर ही स्नान करें।