देहरादून

रायवाला थाना पुलिस लगातार कस रही नशा तस्करों पर शिकंजा

05 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा सभी जिलों के थाना प्रभारियों को अवैध नशे की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए आदेश दिए गए हैं, जिसमें रायवाला थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से नशे कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं बृहस्पतिवार को रायवाला थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी के निर्देशन में रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में गीता कुटीर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनय शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ हरिपुर कलां स्थित सपेरा बस्ती से अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तो चीन गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने अपना नाम गोविंदा पुत्र कश्मीर नाथ उम्र 28 वर्ष निवासी सपेरा बस्ती हरिपुर कलां रायवाला बताया। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर थाना रायवाला, कां० सुनील कुमार, कां० अरविन्द कुमार थाना रायवाला शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button