रायवाला थाना पुलिस ने चलाया बिरला फार्म चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान
कई नाबालिक तीन सवारी के साथ वाहन चलाने वालों पर की चालानी कार्यवाही
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें जिले भर में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आज रायवाला थाना पुलिस द्वारा हरिपुर कलां के बिरला फार्म चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें विशेष रूप से नाबालिक, बिना हेलमेट पहने हुए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वहीं वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर थाना रायरायवाला ने बताया कि थाना प्रभारी/सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन करते हुए आज हरिपुर कलां स्थित बिरला फार्म गौड़ चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नाबालिक, तीन सवारी बैठाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेल्मेट पहने वाहन चालकों के चालान कर कार्यवाही की गई। वहीं रायवाला थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि सभी वाहन चालकों को सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में ऐसे वाहन चालकों को बक्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वाहन चेकिंग अभियान पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर थाना रायवाला, कृष्ण कुमार, प्रवीण सिंह शामिल रहे।