देहरादून

रायवाला थाना पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के रायवाला थाना पुलिस ने आज सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दुपहिया वाहन एवं अन्य वाहनों की चैकिंग की गई। वहीं रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। निर्देशों का पालन करते हुए आज रायवाला थाना पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग पर वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें सभी छोटे बड़े वाहनों के कागजात एवं चाणक्य ड्राइविंग लाइसेंस की बारीकी से जांच की गई। जिसमें कई वाहनों के कागजात नहीं पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई व दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। वहीं रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं व सुरक्षित यात्रा करें। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक कुशाल सिंह रावत, उप निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक संदीप चौहान, कां० अमित सैनी, का० सन्दीप कुमार, कां० विनोद कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button