उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में देहरादून जिले के रायवाला थाना पुलिस लगातार कर रही बड़ी कार्यवाही
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा नशे की रोकथाम हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है जिसमें अभी तक उत्तराखंड पुलिस को कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं जनपद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें रायवाला थाना पुलिस द्वारा अवैध नशे की रोकथाम हेतु बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं वहीं रायवाला थाना पुलिस ने बताया कि दिनांक 06.82.2024 को रायवाला पुलिस को गश्त के दौरान मोतीचूर रेलवे अंडरपास एक अभियुक्त को रोककर तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से एक सफेद कट्टे में 51 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुई। जिसपर रायवाला थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है वही पुलिस द्वारा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। पूछताछ में आभियुक्त ने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र मनोज कुमार उम्र 29 निवासी गौलोक धाम गली हरिपुर कलां थाना रायवाला बताया अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा, कां कृष्ण प्रकाश थाना रायवाला शामिल रहे।