देहरादून

रायवाला थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रायवाला थानाध्यक्ष के निर्देशन में लगातार चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के रायवाला थानाध्यक्ष के निर्देशन में सड़क वाहन चोरी घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना कागजात वाले वाहन चालकों के चालान कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं आज रायवाला थाना के हरिपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बिनेश कुमार अपनी टीम के साथ मोतीचूर फ्लाई ओवर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें देहरादून ऋषिकेष की ओर से आने वाले दुपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आर सी, बीमा आदि की गहनता से जांच की गई जिसमें जिन वाहन चालकों के कागजात नहीं पाए जाने पर चालान कर कार्यवाही की गई। वही बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठे तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बिनेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून एवं रायवाला थानाध्यक्ष के दिशा निर्देशन में वाहन चोरी घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन करते हुए आज जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान रायवाला थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें दोपहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन करते सभी वाहन चालकों को जागरुक किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह से वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक बिनेश कुमार चौकी प्रभारी हरिपुर थाना रायवाला, उप निरीक्षक योगेंद्र खोटियाल, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार व कांस्टेबल के०पी बलूनी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button