हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र के प्रधान संपादक रजत चौहान ने परिवार के साथ किया भगवान शिव भोले का रुद्राभिषेक कर भंडारा का आयोजन
राजेश कुमार/इमरान देशभक्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार/इमरान देशभक्त) हरिद्वार। राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र “हरिद्वार की गूंज” के प्रधान संपादक रजत चौहान ने परिवार राकेश चौहान, बलवीर सिंह चौहान, संजय चौहान, राजदुलरी, मानसी, रोहाणी चौहान, ऋषभ चौहान, तन्वी चौहान ओर सान्वी चौहान ने सोमवार को कार्तिक शुक्लपक्ष की त्योदशी तिथि पर शिव शंकर भोले नाथ का रुद्राभिषेक कर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

जिसमें मंदिर के पुजारी अजय कुमार और भोला शर्मा ने शिव शंकर का रुद्राभिषेक करवाया, साथ ही लोगों तथा परिजनों ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं देवों के देव महादेव जी की पूजा के लिए त्रयोदशी तिथि और सोमवार का दिन अत्यंत ही शुभ और फलदायी माना गया है।

तीन नवंबर सोमवार को कार्तिक शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि पर की जाने वाली भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना व अभिषेक करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। ये विचार बिल्बवेश्वर मंदिर के पुजारी पुरूषोत्तम वन ने एक रुद्राभिषेक पूजा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवान शिव जी कल्याणकारी देव हैं।

सोमवार कि दिन पड़ने से प्रदोष व्रत का पुण्यफल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है, इस दिन विधिपूर्वक पूजन-अर्चन करने से व्यक्ति के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं तथा उसके समस्त पापों का क्षय हो जाता है। कहा कि जो व्यक्ति विधिपूर्वक पूजन-अर्चन व अभिषेक न कर सके तो एक लोटा जलमात्र भगवान का अर्पित करने से ही उसको अभिष्ट फल की प्राप्ति होती है।

इस कारण ही भगवान शिव जी को जलधारा अति प्रिय है। भगवान को भोलेनाथ भी कहा जाता है, इसी कारण से भगवान शिव अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं ललितानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव जी की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। भगवान शिव जी के मंदिर में भंडारा करने से रोग तथा समस्त बीमारियों का निवारण भी होता है और भगवान शिव जी के साथ शक्ति का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

आयु बढ़ती है तथा जीवन में आने वाली समस्त बाधाएं दूर हो जाती है। लोकप्रिय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र “हरिद्वार की गूंज” के प्रधान संपादक रजत चौहान ने भंडारा किए जाने के मौके पर कहा कि भगवान शिव जी की कृपया से ही मुझ पर तथा मेरे परिवार पर उनकी अपार कृपा है और उन्हीं के आशीर्वाद से मैं यह सब कार्य कर पाता हूं।

वरिष्ठ भाजपा नेत्री तथा राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी भी भंडारे के आयोजन पर मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और भंडारे में भाग लिया।

इस अवसर पर भोला शर्मा, बलवीर सिंह चौहान, संजय चौहान, ऋषभ चौहान, सुनील सेठी, सुनील बत्रा, रजनीकांत शुक्ल, गगन कुमार, इमरान देशभक्त, आकाश शर्मा, नीटू कुमार, राजेश पसरीचा, चिराग कुमार, सुन्नी चौहान, विशाल कुमार, डा राजेश कुमार, दिलीप कुमार, गोकारण, राव जुबैर पुंडीर, दिलीप गुप्ता, गौरव चौटाला, राजू कुमार, देवीदत्त, रवि चौहान, सोनिया चौहान, ऊषा चौहान, रोहाणी चौहान, प्रिया चौहान और भव्या शर्मा आदि बड़ी संख्या में भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।













