राजकमल कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रुड़की में आयोजित संस्थापक सदस्य दिवंगत श्रीमती खेमवती शर्मा की 11वीं पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें नृत्य, रंगोली व मेहंदी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर श्री ओंकार सिंह, रूड़की मेयर अनिता अग्रवाल व संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने संयुक्तरूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया तथा महाविद्यालय की छात्राओं प्राची, नीतू, राशि, सलोनी द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्राची, नीतू, राशि, सलोनी, मेहंदी प्रतियोगिता में अपेक्षा व नृत्य प्रतियोगिता में वंदना, पल्लवी, पायल, सपना जोशी, आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज की सचिव श्रीमती राजेश देवी व प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान व प्रवक्तागण डॉ दीपा रमन, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, इशिका पंडित, काजल राजपूत, ईशा राजपूत, मानसी चौहान, ऋचा सैनी, नैनसी चौहान, शिखा, अविनाश ने प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।