हरिद्वार

श्री निरंजनी रामलीला के सातवें दिन रामवनवास लीला का हुआ आयोजन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्री निरंजनी रामलीला संस्था श्रवण नाथ पार्क, चतुर्थ वार्षिकोत्सव में कल राम बारात का आयोजन किया गया, जिसमे भिन्न भिन्न झांकियों का आयोजन था। जो की नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकली और नगर के मुख्य चौराहे शिवमूर्ति चौक पर भगवान रघुनंदन और मां जानकी की वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां गरीबदसीय आश्रम के परमाध्यक्ष भागवताचार्य रविदेव शास्त्री जी महाराज ने भगवान का पूजन कर वरमाला का कार्यक्रम संपूर्ण किया। शुक्रवार को सातवें दिन श्री निरंजनी रामलीला के मंच पर रामवनवास की लीला आयोजन किया गया। जिसमे देवताओं के आदेश से मां सरस्वती ने रानी कैकेई की जिव्हा पर विराजमान होकर कैकेई की मति भ्रष्ट कर दी। मंथरा के उकसावे में आकर कैकेई ने देवासुर संग्राम के दौरान राजा दशरथ द्वारा दिए गए दो वरदान मांगे, जिसमे पहले से भरत को राजगद्दी, और दूसरे से राम को वनवास मांगा गया। रानी कैकेई की मांग को सुन कर राजा दशरथ हतप्रभ रह गए। राम के वियोग की कल्पना से राजा दशरथ ने प्राण त्याग दिए। राम के अभिनय में प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण के अभिनय में आकाश शर्मा, सीता के अभिनय में विकास शर्मा, भरत के रूप में लक्ष्य भट्ट, और शत्रुघ्न के रूप में लक्ष्य मनोचा के दर्शकों की तालियां बटोरीं। दशरथ के रोल में मंच के सदाबहार कलाकार मुन्ना पिशौरी, मंत्रा, कौशल्या के रोल में पंकज चौहान, एवम कैकेई के रोल में विजय ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

Related Articles

Back to top button