हरिद्वार

राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में किया गंगा स्वच्छता व संरक्षण विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के चौथे दिन नमामि गंगे की आईईसी गतिविधियों के क्रम में बुधवार को राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में गंगा स्वच्छता व संरक्षण विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता की शपथ, हरकी पैड़ी गंगा घाट, स्वच्छ गांव व स्वच्छ शहर, शिव की जटाओं से निकलती गंगा, नमामि गंगे आदि विषयों पर रंगोली बनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा ने छात्र- छात्राओं को गंगा में हो रहे प्रदूषण को दूर करने के लिए नमामि गंगे मिशन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नोडल अधिकारी डा.शकुंज राजपूत, प्रोफेसर युवराज, डा. अजय प्रसाद उनियाल, डा. रूबी तबस्सुम, डा. प्रीतम सिंह, डा.किरण त्रिपाठी, डा. प्रीतम कुमारी, डा. संजीव प्रसाद भट्ट, डा. विशाल, डा. नितिज्ञा, डा. गंगोत्री, आदित्य, सन्नी आदि मौजूद रहे। रंगोली प्रतियोगिता में बीए षष्टम सेमेस्टर की प्राची, सपना, रानी ने प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की नेहा, अंतरा, स्नेहा, तुषार, निहारिका ने द्वितीय स्थान व बीकॉम की सुरभि, पूजा, सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button