हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। धराली आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरिद्वार में एक विशेष ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप हरिद्वार के देश रक्षक के पास स्थित बेड़ियां वाला धर्मशाला में आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस नेक पहल के तहत 140 से अधिक यूनिट रक्त दान किया गया, साथ ही लोगों ने पुराने कपड़े, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक सामान और नकद राशि भी दान की, जो धराली के आपदा पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।इस कैंप का आयोजन नई उड़ान भारत फाउंडेशन, टीम बल्ड रिलेशन संस्था, बीएचएल ई एम बी आइसी संस्था, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन हरिद्वार, और विनिंग एज समिति हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। Oplus_16908288
कार्यक्रम में गूंज संस्था को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है। गूंज संस्था ने इस अवसर पर दान में प्राप्त सामग्री और नकद राशि को धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। कैंप में रक्तदाताओं की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य न केवल रक्तदान के माध्यम से आपदा पीड़ितों की मदद करना था, बल्कि सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देना भी था। स्थानीय लोगों ने न केवल रक्तदान किया, बल्कि अपने स्तर पर उपयोगी सामग्री जैसे कपड़े, किताबें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी दान किए। नकद दान भी इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा जिसे गूंज संस्था द्वारा पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा। आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया, “धराली आपदा ने कई परिवारों को प्रभावित किया है। हमारा उद्देश्य इस कैंप के माध्यम से न केवल रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था, बल्कि अन्य जरूरी सामग्री और आर्थिक सहायता भी प्रदान करना था। Oplus_16908288
समुदाय का सहयोग देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। “कैंप में शामिल गूंज संस्था के प्रतिनिधि ने कहा, “हम इस दान को धराली के उन लोगों तक पहुंचाएंगे, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। यह सामग्री और नकद राशि उनके पुनर्वास और जीवन को सामान्य करने में मदद करेगी।”इस आयोजन में शामिल सभी संगठनों ने एकजुट होकर इस कैंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा कर्मियों ने भी रक्त संग्रह और अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। कैंप में शामिल रक्तदाताओं और दानदाताओं को आयोजकों ने प्रमाण पत्र और आभार पत्र देकर सम्मानित किया।इस पहल ने हरिद्वार के लोगों में मानवता और एकजुटता का एक मजबूत संदेश दिया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस कैंप की सफलता ने यह साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में समाज एकजुट होकर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ सकता है। आयोजकों में नई उड़ान फाउंडेशन से विनीता गोनियाल, टीम ब्लड रिलेशन से मधुर वासन, भेल वीआईएमआईसी से संदीप खन्ना, द विनिंग एज सोसाइटी से पूजा वालिया और राजकीय प्राथमिक एसोसिएशन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी रक्तदाताओं, दानदाताओं, गूंज संस्था, स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।