हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में चलाया सत्यापन अभियान

60 व्यक्तियों के चालान के साथ ही 03 मकान मालिकों पर तीस हजार रुपए लगाया जुर्माना

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र बाल जिले में कानून कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही जिले भर पुलिस को भी सख़्त निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं जनपद हरिद्वार में समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज रानीपुर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अलग अलग कालोनियों में पहुंच कर बाहरी राज्यों से आकर हरिद्वार में किराए पर रहने वाले लोगों के सत्यापन की जांच की जिसमें रामधाम कालोनी, विष्णुलोक कालोनी, में पुलिस टीम ने बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व घरेलू नौकरों, ठेली, फड़ वाले, कबाड़ियों, मोटर मैकेनिकों आदि के सत्यापन की जांच की गई। जिसमें पुलिस टीम को अलग अलग कालोनी में निवास कर रहे 60 व्यक्तियों के पास सत्यापन नहीं पाए जाने पर तत्काल पुलिस ने समस्त व्यक्तियों के सत्यापन किए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन कराए रखने पर 03 मकान मालिकों पर भी तीस हजार रुपए के कोर्ट चालान कर कार्यवाही की गई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि किसी भी तरह से बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन नहीं पाए जाने पर मकान मालिकों एवं किरायेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम में कमल मोहन भंडारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, म0उप निरीक्षक प्रियंका इजराल, हेड कांस्टेबल गोपीचंद एवं अन्य कर्मचारीगण शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button