एक्शन में दिखे रानीपुर कोतवाली प्रभारी, हिस्ट्रीशीटरो की कराई परेड
अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही: कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कोतवाली से लेकर थाना प्रभारी के तबादले करते हुए निरीक्षक सहित उपनिरीक्षको को नई जिम्मेदारी सौंपी है, जिस शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं रविवार को कोतवाली रानीपुर द्वारा एसएसपी के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने एवं रोकथाम के लिए रानीपुर क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरो की परेड करायी गयी। जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत कुल 15 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित हुये। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया की एसएसपी के दिशा निर्देश में अपराध पर अंकुश लगाया जाने को लेकर रविवार को कोतवाली परिसर में सभी हिस्ट्रीशीटरो की वर्तमान गतिविधियाँ, किये जाने वाले कार्य की जानकारी कर सभी हिस्ट्रीशीटरो को पुनः आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त न होने की हिदायत दी गयी। उन्होंने बताया की सभी हिस्ट्रीशीटरो को प्रत्येक सप्ताह में अपनी गतिविधियो की जानकारी बीट अधिकारी, कर्मचारी को देने के लिए निर्देशित किया गया, ओर साथ में हिस्ट्रीशिटरों को प्रत्येक माह में थाने पर अपनी हाजिरी देने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की यदि किसी भी हिस्ट्रीशीटर की अपराध में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।