हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 11.67 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई। जिस के क्रम में चौकी प्रभारी सुमननगर उप निरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया तथा कॉन्स्टेबल महेंद्र तोमर व कॉन्स्टेबल संजय तोमर व का० मुकेश कुमार द्वारा चौकी सुमननगर क्षेत्रांतर्गत गढ़ मीरपुर जाने वाले रास्ते के पास बने स्वर्गीय राम सिंह की समाधि के पीछे मुखबिर की सूचना के आधार पर अभि० तस्लीम पुत्र मोहम्मद हजी निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष, इसराइल पुत्र एहसान निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के नियमानुसार क्षेत्राधिकारी सदर के समक्ष जामा तलाशी लेने पर तस्लीम पुत्र मोहम्मद हजी उपरोक्त से 6.09 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त इसराइल पुत्र एहसान उपरोक्त से 5.58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों को मौके पर गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 45/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया चौकी प्रभारी सुमन नगर थाना कोतवाली रानीपुर, कांस्टेबल महेंद्र तोमर चौकी सुमन, कांस्टेबल संजय तोमर चौकी सुमन नगर, कांस्टेबल मुकेश कुमार चौकी सुमन नगर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button