हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े अलग-अलग मामले में दो दुष्कर्म के आरोपी, एक है इनामी

पहले दोस्ती, फिर बनाया हवस का शिकार, दुष्कर्म का दूसरा आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस को दो सफलता हाथ लगी है, रानीपुर पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में दुष्कर्म के आरोपियों को बृहस्पतिवार गिरफ्तार किया है। आजकल का युग इतना बदल गया है कि किसी पर भी विश्वास करने लायक नहीं रहा, लोग अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। ऐसे ही दो मामले रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के प्रकाश में आए हैं। जहां पहला मामला युवती से दुष्कर्म से जुड़ा है तो वहीं दूसरा मामला 14 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर घर में ले जाकर दुष्कर्म किया है। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी को कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक दुष्कर्म के आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित था। उन्होंने बताया कि पहला मामला 21 नवंबर गैस प्लांट के पास एक कंपनी में नौकरी करने वाली युवती से जुड़ा है। जहां सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार जिला सहारनपुर एक साथ नौकरी करते थे और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपी अपने दोस्त के कमरे में लेजाकर शारीरिक संबंध बनाकर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने के लिए लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसको आज सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया है। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दूसरा मामला 3 दिसंबर नाबालिक 14 वर्षीय से जुड़ा है, जहां सामान लेने पड़ोस में परचून की दुकान पर बालिका गई थी, जिसको काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसको तलाश गया, तो उपेंद्र चौधरी पुत्र राम रूप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग की दुकान के अंदर से उसकी पोती बाहर आई, जिसने बताया कि उपेंद्र चौधरी ने उसके साथ गलत काम किया है। वही उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को आज भभूताबाला बाग से गिरफ्तार किया है, और दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button