रुड़की

फर्जी आर्मी कर्मी गिरफ्तार, सेना की वर्दी और 18 डेबिट कार्ड बरामद

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी आर्मी कर्मी को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी सुरेंद्र कुमार (34), निवासी ग्राम कोलसिया, जिला झुंझुनू, राजस्थान के कब्जे से सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड, 18 डेबिट कार्ड और एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ। सूचना मिली थी कि आर्मी परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है। इस पर एमईएस गेट के पास आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की, सीआईयू और एलआईयू की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी का इस्तेमाल कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने और संवेदनशील सूचनाएँ हासिल करने के लिए करता था। पुलिस और इंटेलिजेंस टीम मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने निर्देश दिए हैं कि जिले में संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। इस मामले में कोतवाली रूड़की पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button